ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद भी तस्वीर साफ नहीं दिख रही. बीजेपी के विधायक दिल्ली आ गए हैं और कांग्रेस ने अपने विधायकों को जयपुर भेज दिया है
नई दिल्ली/ भोपाल. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथ 22 अन्य पार्टी विधायकों द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बाद राज्य में कमलनाथ की अगुवाई वाली सरकार पर संकट गहरा गया है. मंगलवार को राजनीतिक संकट पैदा होने के बाद कमलनाथ ने राज्यपाल लाल जी टण्डन को चिट्ठी लिख कर 6 मंत्रियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गवर्नर ने चिट्ठी रिसीव कर ली है. हालांकि अभी तक राज्यपाल की ओर से कमलनाथ की चिट्ठी पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. वह 13 मार्च को भोपाल लौंटेंगे. मंगलवार सुबह जब पूरा देश होली का जश्न मना रहा था, तभी सिंधिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की.
मंगलवार सुबह जब पूरा देश होली का जश्न मना रहा था, तभी सिंधिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की.
MP कांग्रेस MLAअर्जुन सिंह काकोड़िया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार रहेगी, कमलनाथ की सरकार रहेगी. 16तारीख को देखिएगा जितने नंबर थे उतने ही रहेंगे.सब वापस आएंगे.जाने दीजिए उन्हें(सिंधिया),पुराना इतिहास है,जनसंघ उन्हीं के घर से पैदा हुआ था.अकेले जाने से कुछ नहीं होता,अब राजा-महाराजा के दिन गए.
मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि कुल 4 निर्दलीय विधायक हैं, चारों हमारे साथ हैं. विधायक सभी हमारे साथ हैं जो सिंधिया जी के साथ गए हैं वो भी हमारे साथ हैं क्योंकि वो समझ रहे हैं कि एक व्यक्ति की महत्वकांक्षा के चलते उन सबके भविष्य दांव पर हैं.
>>कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा, हमारे पास पर गिनती है जो हम विधानसभा के पटल पर साबित कर देंगे, नंबर की कोई कमी नहीं है. बेंगलुरु वाले विधायक हमारे साथ हैं, वो कांग्रेस के साथ हैं. विधानसभा में हम अपना बहुमत सिद्ध करेंगे. भाजपा के विधायक भी हमारे टच में हैं.