किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएँ दी हैं। श्री यादव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि खुशियों से भरा यह रंग-बिरंगा त्यौहार प्रेम और भाईचारे के साथ मनायें। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि होली का त्यौहार ऐसे मनायें, जिससे अन्य किसी की भावनाओं को कोई ठेस न पहुँचे। उन्होंने लोगों से होलिका दहन में गोबर के कंडों का प्रयोग करने का आग्रह किया। मंत्री श्री सचिन यादव ने कहा कि इससे वन और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।