किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव 4-5 मार्च को उज्जैन जिले के दौर पर रहेंगे। वे 4 मार्च को घट्टिया में जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे और ग्राम बनड़ा में करीब 28 लाख रूपये लागत की आधुनिक गौशाला का लोकार्पण करेंगे।
मंत्री श्री यादव 5 मार्च को खाचरोद में जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर वे कृषि उपज मण्डी प्रांगण में नव-निर्मित स्टॉफ र्क्वाटर्स और हम्माल तुलावटी विश्राम कक्ष आदि का लोकार्पण तथा मण्डी पहुँच मार्ग के डामरीकरण का भूमि-पूजन करेंगे। श्री यादव 5 मार्च को ही बड़नगर में जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे और कृषि उपज मण्डी में निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर विधायक निधि से 24 टैंकर का वितरण होगा तथा 6 करोड़ रूपये लागत के रोड निर्माण कार्य का भूमि-पूजन भी होगा। मंत्री श्री यादव 6 मार्च को सुबह भोपाल लौटेंगे।