Type Here to Get Search Results !

मनी रसीद बुक क्रमांक 159081 गुम होने के संबंध में

उप महाप्रबंधक, मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल उत्तर संभाग ने बताया कि मनी रसीद बुक क्रमांक 159081 अम्बाड़ा वितरण केन्द्र में पदस्थ सहायक लाइनमेन श्री परसराम परिहार को राजस्व वसूली हेतु प्रदाय की गई थी। उक्त रसीद बुक में 29 फरवरी 2020 को सरल क्रमांक 01 से 28 तक रसीदें काटी गई है। सरल क्रमांक 29 से 50 तक तीन प्रतियों में शेष पृष्ठ बचे हैं। सहायक प्रबंधक अम्बाड़ा द्वारा 03 मार्च को उक्त रसीद बुक गुमने की प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना प्रभारी आमला को दी जा चुकी है।
    यदि रसीद बुक क्रमांक 159081 की उपरोक्त शेष बची प्रतियां किसी व्यक्ति को प्राप्त होती है तो उसे कार्यालय उप महाप्रबंधक म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. बैतूल संभाग एवं सहायक प्रबंधक म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अम्बाड़ा वितरण केन्द्र को सूचित करें। साथ ही उपरोक्त रसीद क्रमांक किसी के द्वारा उपयोग में ली जाती है उसे अवैध माना जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.