मोबाईल का उपयोग परीक्षा केन्द्र न किया जाए
जिला शिक्षा अधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशानुसार समस्त केन्द्राध्यक्षो को पुन: निर्देशित किया है कि मोबाईल का उपयोग परीक्षा केन्द्र पर न किया जाए तथा मोबाईल को दिए गए निर्देशानुसार अलमारी में सील कर रखा जाए। उन्होने समस्त केन्द्राध्यक्षो को मण्डल के निर्देशानुसार निर्देशित किया है कि परीक्षा केर्न्दो पर प्रश्न पत्र वितरण हेतु सील बंद पैकेट का पंचनामा बनाकर खोलने के पूर्व ही केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ के द्वारा लाए गए मोबाईल फोन एकत्रित किए जाकर केन्द्राध्यक्ष द्वारा निर्धारित अलमारी में रखकर अलमारी को सील कराएं। ज्ञातत्व है कि मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2020 की परीक्षाएं 2 मार्च से प्रारंभ हो गई है।