स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों की उचित देखभाल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उचित परामर्श प्रदान करने के लिए महिला स्वास्थ्य माह 08 मार्च से शुरू किया गया है और 31 मार्च तक मनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि शासकीय विभागों में कार्यरत महिला अधिकारियों, कर्मचारियों तथा संबंधित महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जांच कर आवश्यकतानुसार उपचार किया जाएगा।
निर्धारित रोस्टर अनुसार 14 मार्च, 18 मार्च एवं 19 मार्च 2020 को महिला एवं बाल विकास, 21 मार्च एवं 26 मार्च 2020 को शिक्षा विभाग एवं आदिमजाति, 28 मार्च को पुलिस, जेल, कोर्ट, जनसंपर्क, राजस्व, पंचायत विभाग, नगर पंचायत एवं नगर पालिका एवं 30 अप्रैल 2020 को पशुपालन, एनआरएलएम, कृषि, सिंचाई, विद्युत, उद्योग, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, मत्स्य, खाद्य, वाटरशेड एवं अन्य विभाग की महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, उपस्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा।
महिला स्वास्थ्य माह 08 मार्च से 31 मार्च तक -
Thursday, March 12, 2020
0
Tags