खंडवा ----विश्व महिला दिवस के अवसर पर रविवार को गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम के तहत् ‘‘लिंग समानता’’ जागरूकता के लिए जिला चिकित्सालय परिसर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में नर्सिंग छात्रायें एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए। रैली में लड़की लड़का एक समान, बेटी है तो कल है, बेटी को मत समझो भार, जीवन के है ये आधार, बेटी बचाओं बेटी पढाओं जैसे नारे लगाये गए। रैली जिला अस्पताल परिसर से प्रारम्भ होकर नगर निगम, घंटाघर चौक, बॉम्बे बाजार, बस स्टेण्ड, मछली बाजार, जेलेबी चौक से होते हुई जिला अस्पताल परिसर खंडवा में सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी पी.सी. एण्ड पीएनडीटी डॉ. एन.के. सेठिया, माहमारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. भूषण बांडे, नर्सिंग ट्यूटर, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
महिला दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की जनजागरूकता रैली सम्पन्न
Monday, March 09, 2020
0
Tags