महिला दिवस की सबसे मार्मिक और दुखद तस्वीर है।
MP की निर्लज्ज सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में आज भोपाल में अतिथि शिक्षक बहनों ने अपने सिर मुंडवा लिए। सुना है कलाकार संवेदनशील होते है। क्या इस मार्मिक दृश्य पर
जी जैसी बड़ी आर्टिस्ट कोई पेंटिंग बनाएंगी?