गुना ----- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. बुनकर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सोमवार को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित माँ स्वरूप आश्रम में निवासरत बच्चों का सामूहिक जन्मदिन मनाया गया। प्रबंधक आशीष सक्सेना ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग के स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आश्रम की साफ सफाईए पुताई कार्य किया गया एवं स्वच्छता संदेश अंकित किये गए। आश्रम में निवासरत 06 बच्चों का सामूहिक जन्मदिन मनाया गया। जिसमें गायत्री परिवार के सदस्यों ने बच्चों के हाथों से विधिवत पूजन, दीपयज्ञ कराया गया और उनके ऊपर पुष्पवर्षा कर सभी ने अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बच्चों को माला पहनाकर, मिठाई, फल और खिलौने दिए भी गये।
आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन सह सचिव डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, डॉ लखनलाल धाकड़, शिशु रोग विशेषज्ञ, के.के. अग्रवाल संरक्षण अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, गायत्री परिवार से राजनारायण शर्मा, रवि कुशवाहा, सुरेंद्र प्रजापति, शशि मिश्रा, कविता सोनी, सुधा दीदी, गीता योगी, उमा शर्मा, आश्रम कर्मचारी मधु अहिरवार नर्स, नंदकिशोर नामदेव, शशिकला नामदेव, मुन्नीबाई कोरी, सरोज अहिरवार, गायत्री नामदेव आदि उपस्थित रहे।