बालाघाट---सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सुधांशु वर्मा ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम लोटमारा की शासकीय प्राथमिक शाला के प्राथमिक शिक्षक श्री संतोष कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड अधिकारी परसवाड़ा रखा गया है। प्राथमिक शिक्षक श्री संतोष यादव द्वारा शराब के नशे में शाला में उपस्थित होकर परिसर में सोने, छात्र-छात्राओं से अमर्यादित व्यवहार करने, शाला से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने की शिकायत प्राप्त हुई थी और सीएम हेल्पलाईन में भी इसकी शिकायत की गई थी। इस शिकायत के संबंध में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदना के प्राचार्य से प्रतिवेदन मांगा गया है। प्राचार्य के जांच प्रतिवेदन में शिक्षक संतोष कुमार यादव के विरूद्ध की गई शिकायत सही पायी गई है। इस पर शिक्षक संतोष कुमार यादव के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है।