लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री सज्जन सिंह वर्मा सोमवार को सीहोर जिले की आष्टा तहसील अन्तर्गत ग्राम बमूलिया भाटी पहुंचे। ग्राम बमूलिया भाटी में मंत्री श्री वर्मा द्वारा विभिन्न सड़क मार्गों का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री वर्मा द्वारा 99.76 लाख की लागत से निर्मित पगारिया जोड़ से खेखाखेड़ी मार्ग, 99.96 लाख की लागत से निर्मित ग्राम जसमत से पगारिया मार्ग एवं 99.70 लाख की लागत से निर्मित बमूलिया भाटी से गुराड़िया सिराजुद्दीन व्हयापुरा मार्ग का भूमि पूजन किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से इन सड़कों की मांग की जा रही थी जिनका आज भूमिपूजन किया गया है। इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीणों को आवगन में आसानी होगी। कार्यक्रम के दौरान श्री वर्मा द्वारा लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण हेतु कलेक्टर को निर्देशित किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, श्री रमेश सक्सेना, श्री हरपाल सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।