लोक निर्माण विभाग राजगढ द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 अन्तर्गत अभी तक विभिन्न कार्यो को अंजाम दिया गया,वहीं 1 करोड़ 62 लाख रूपये की राजस्व वसूली भी शासन हित में की गई।
कार्यालय पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग राजगढ संभाग से प्राप्त जानकारी अनुसाऱ जिले की समस्त 828.60 कि.मी. सड़के जो लोक निर्माण विभाग के अधीन है की वार्षिक मरम्मत का काय के अन्तर्गत प्लान कार्य 30.00 कि.मी. मजबूतीकरण कार्य 17.00 कि.मी. बी.टी. रिनीवल कार्य 56.00 कि.मी. पेंच रिपेयर कार्य 160.00 कि.मी. में किया गया। राजगढ़ जिले की शासकीय रहवासी एवं गैर आवासीय समस्त भवनों का रंगाई पुताई एवं मरम्मत कार्य, राजगढ़ जिले में नये मार्गो एवं भवनों के निर्माण हेतु प्रस्ताव एवं प्राक्कलन तैयार किया गया। केन्द्र से संचालित योजना राज्य योजना एवं नाबार्ड योजना के तहत मार्गो के प्राक्कलन तैयार करवाना स्वीकृति उपरांत निविदा आदि की कार्यवाही कर निर्माण करवाना परफारमेंस गारंटी के तहत मार्गे का संबंधित ठेकेदारों से मरम्मत कार्य करवाया गया।
अतिवृष्टि के कारण इस वर्ष राजगढ़ संभाग में लोनिवि के 160 कि.मी. मार्ग खराब हुए जिसे तीव्रगति से शासन की मंशा अनुसार मरम्मत कर मार्गो को ठीक कराया गया। सीमेंन्ट कांक्रीट मार्गो खिलचीपुर ब्यावरा भाटखेड़ा छापीहेड़ा मार्ग कोक्डया पहुच मार्ग सीसी कार्य एवं ब्यावरा सिटी पोर्षन सीसी मार्ग को पूर्ण किए गए।
सीमेट कांक्रीट मार्ग सिटी पोर्षन ब्यावरा में अतिक्रमण होने से राजस्व अधिकारियों से सम्पर्क कर मार्ग के निर्माण अनुसार गुना नाके से भोपाल बायपास तक मार्ग का अतिक्रमण जिला कलेक्टर माननीय विधायक महोदय एव राजस्व अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर मार्ग का अतिक्रमण हटवाया गया तथा कार्य मे प्रगति प्रदान की गई एवं ऐसे 04 संविदकारों को जो कार्य में गति नही दे रहे थे उन्हे वरिष्ठ कार्यालय से काली सूची में डलवाकर उनसे कार्य पूर्ण कराया गया तथा बीटी कार्य पूर्ण किये गये। वित्तिय वर्ष 2019.2020 में सी आर एफ अंतर्गत 01 मार्ग तथा योजना मद सहित प्राक्कलन तैयार कराकर रू 6506.17 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की लोक लेखा समिति की कंडिका में वर्णित वसूली विभागीय रूप से वसूली शासन हित में रू 1 करोड़ 62 लाख की कराई गई है। जिसमें विशेष योगदान रहा है।
बादल से पाव योजना अन्तर्गत किला अमर गढ हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया एवं वहां की बालिकाओं को शिक्षा के महत्व बताते हुए शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया गया सेम फ्री राजगढ़ के तहत दो बच्चों को गोद लेकर एक को अतिकम वजन से सामान्य श्रेणी में लाया गया तथा दूसरे को जिसकी अवस्था बहुत खराब थी को सामान्य अवस्था में लाया गया जिसके लिये जिला प्रशासन द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया सर्किट हाउस कलेक्टर आफिस एवं अन्य प्रमुख कार्यालय का विशेष संधारण कराकर अच्छी स्थिति में लाया गया।
लोक निर्माण विभाग द्वारा 1 करोड़ 62 लाख रूपये की वसूली शासन हित में की वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न कार्यो को दिया अंजाम
Wednesday, March 18, 2020
0
Tags