भोपाल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री तरूण पिथोड़े ने कोरोना से क्वारनटाइन सुविधा हेतु मैसर्स एडवांस मेडिकल साइंस एंड एज्यूकेशन सोसायटी कोलार रोड भोपाल को आरक्षित कर दिया गया है।
मेसर्स एडवांस मेडिकल साइंस एंड एज्यूकेशन सोसायटी नयापुरा भोपाल का परिसर एक माह के लिए मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी जय प्रकाश चिकित्सालय 1250 भोपाल को कोरोना क्वारनटाइन सुविधा हेतु सौंपा गया है। यह परिसर वर्तमान में सील है जिसे कार्पोरेशन बैंक के प्रतिनिधि की उपस्थिति में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी जय प्रकाश चिकित्सालय 1250 भोपाल को सौंपने के पूर्व सील खोलकर उसकी वीडियोंग्राफी करवाई जाकर मौके पर मौजूद उपकरण इत्यादि एवं चल-अचल संपत्ति को सूचिबद्ध करने संबंधी आदेश आज जारी किये गये है।
क्वारनटाइन के लिए इनायतपुरा कोलार रोड भोपाल में भवन रिजर्व
Saturday, March 21, 2020
0
Tags