जिले में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 7 एवं 8 मार्च 2020 तक युवराज क्लब गुना में किया जाएगा। कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके इस हेतु कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
गठित कमेटी में कलेक्टर श्री लाक्षाकार अध्यक्ष हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सदस्य गुना, मुख्य वन संरक्षक गुना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुना, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग गुना, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन गुना, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुना, जिला लीड बैंक अधिकारी गुना, महिला एवं बाल विकास अधिकारी गुना, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र आरोन, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं गुना, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गुना, सहायक संचालक उद्यान/ मत्स्य/ रेशम गुना, प्रबंधक एमपी एग्रो गुना, प्रबंधक ऊर्जा विकास निगम गुना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत गुना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना, महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित गुना, उपसंचालक कृषि गुना सहायक यंत्री कृषि अभियांत्रिकी को सदस्य तथा परियोजना संचालक (आत्मा) गुना को गठित जिला स्तरीय कमेटी में सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।
कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित
Tuesday, March 03, 2020
0
Tags