Type Here to Get Search Results !

*क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त 02 आरोपियों को 35 किलो गांजा एवं इंडिगो कार सहित किया गिरफ्तार-

 *


भोपाल : -29 फरवरी 2020 - अति0 पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार एवं डीआईजी भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा मादक पदार्थ, संगठित अपराधों सहित देह व्यापार, अवैध अन्य अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी के संबंध में विषेष अभियान चलाकर धरपकड़ कार्यवाही हेतु आवष्यक निर्देष दिए गए है।




उक्त निर्देशों के पालन में थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर अयोध्या बायपास रोड़, टनाटन ढाबे के पास 02 आरोपियों शाहरूख हुसैन पिता मोह0 हुसैन और अनस खान पिता स्व0 नईम खान को इंडिगो कार डच्04 ब्म् 4384 सहित क्राइम ब्रांच टीम द्वारा 35 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की अप0क्र0 53/20, धारा - 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गयी है।


आरोपियों का विवरण :-


1. शाहरूख हुसैन पिता मोह0 हुसैन, उम्र- 26 वर्ष, निवासी- ग्राम प्रतापगढ़, तह0सिलवानी जिला रायसेन - टेंट हाउस का काम।


2. अनस खान पिता स्व0 नईम खान, उम्र- 24 वर्ष, निवासी- वार्ड न0 01, म0न0 261, अब्बास नगर, गोंदरमउ, गांधीनगर, भोपाल - पुताई का काम



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.