Type Here to Get Search Results !

कोविद-19 पर हेल्थ हेल्प लाईन सेवा 104 टीम का प्रशिक्षण सम्पन्न

सुरक्षा के लिये घर पर ही रहने का दिया जा रहा है संदेश  


 


प्रदेश के नागरिकों को कोरोना वायरस (कोविद-19) संक्रमण से संबंधित जरूरी जानकारी और आवश्यक मेडिकल परामर्श उपलब्ध कराने के लिये लगातार सक्रिय हेल्थ हेल्प लाईन सेवा 104 टीम का विशेष प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न हुआ । संक्रमण को लेकर लोगों में व्याप्त संशय और भय की दशा में उचित मेडिकल परामर्श और सलाह देने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई ।


 


प्रशिक्षण सत्र में नेशनल हेल्थ मिशन की अपर मिशन संचालक सुश्री सलोनी सिडाना ने बताया कि संक्रमण से बचाव की दृष्टि से लोगों को घर में ही रहने के लिये प्रेरित करना है । हेल्थ हेल्प लाईन सेवा में सामान्य फ्लू या सर्दी खांसी होने पर सतर्कता रखने और ऐसे लोगों को सामान्य रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है । कोरोना के खिलाफ इस लडाई में अफवाहों से बचना होगा । जिला एवं ब्लाक स्तर पर रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा मरीज की स्क्रीनिंग और लक्षण मिलने पर  अस्पताल लाकर उसके उपचार की व्यवस्था की जा रही है । हेल्थ हेल्प लाईन 104 में डॉक्टर, काउंसलर और पैरामेडिकल की टीम जनसामान्य को लगातार मेडिकल परामर्श, काउंसलिंग/जानकारी उपलब्ध करा रही है ।    


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.