Type Here to Get Search Results !

कोरोना वायरस: सोनिया गांधी की PM मोदी से अपील- जांच का दायरा बढ़ाया जाए

कोरोना वायरस  के प्रकोप को लेकर सोनिया गांधी   ने सरकार से कर राहत, ब्याज सहायता, देनदारियों एवं ईएमआई का भुगतान आगे के लिये टालने की मांग की.


नई दिल्ली. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी से एकजुट होने की अपील करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सरकार से आग्रह किया कि चिकित्सा जांच का दायरा बढ़ाया जाए. साथ ही उन्होंने छोटे एवं मझोले कारोबारियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करने की भी मांग की.

कोरोना वायरस को लेकर चिंता: सोनिया गांधी
सोनिया ने एक बयान में कहा कि मास्क, सेनिटाइजर, खाने-पीने की वस्तुओं की बाजार में सुचारू ढंग से आपूर्ति बनाई रखी जाए. उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस को लेकर बहुत चिंता है. लोगों के जीवन के लिए खतरा है और इससे जीविका पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. मेरा मानना है कि हम दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ इस मुश्किल समय से बाहर आ सकते हैं.'


अब तक केवल 15071 लोगों की जांच की गई: सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने कहा, '130 करोड़ लोगों के देश में अब तक सिर्फ 15071 लोगों की जांच किये जाने की जानकारी सामने आई है. हमें निगरानी में रखे गए सभी लोगों की जांच करनी चाहिए और जांच का दायरा उन सभी लोगों तक ले जाना चाहिए जो कोरोनो पॉजिटिव पाए लोगों के सीधे संपर्क में आए हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि मास्क, सेनिटाइजर एवं दूसरे स्वास्थ्य सुरक्षा सुरक्षा उपकरणों, खाने-पीने की वस्तुओं की बाजार में निर्बाध आपूर्ति और उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

सोनिया ने कोरोना वायरस का छोटे एवं मझोले कारोबारियों और मजदूरों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को इनके लिए राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए.


मजदूरों को ताली से मदद नहीं मिलेगी, तत्काल कदम उठाए सरकार: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों एवं मजदूरों को ताली बजाने से मदद नहीं मिलेगी और इनको राहत देने के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने होंगे. गांधी ने ट्वीट कर किया, 'कोरोना वायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है. छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी.'

उन्होंने कहा, 'आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरुरत है. तुरतं कदम उठाये.' दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है कि रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के दिन कोरोना के खिलाफ जुटे हुए लोगों के सम्मान में आम जनता अपने घरों की बालकनी से पांच मिनट के लिए ताली या थाली बजाएं.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.