इंदौर में पूर्व में चिन्हित किए गए निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों के अतिरिक्त हुकमचंद पॉलीक्लिनिक में 20 बिस्तरीय तथा धार रोड पर स्थित निजी चिकित्सालय में लगभग डेढ़ सौ बिस्तरीय आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीणा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने आज संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया।
चीन, कोरिया गणराज्य, फ्रांस, इटली, इरान, स्पेन और जर्मनी से लौटे यात्री जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं, का सैंपल अनिवार्य रूप से लिया जाएगा। साथ ही इन देशों से लौटे ऐसे यात्री जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं किंतु उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है तथा कोई बीमारी हो, तो उनके सैंपल भी लिए जाएंगे। इन देशों से लौटे ऐसे यात्री जिनकी उम्र कम है और उनमें लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।
इंदौर जिले में अब एमआरटीबी चिकित्सालय में स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की व्यवस्था की गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के लिए आई.सी.यू. की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर 500 बिस्तरों के कोरेंटाईन की व्यवस्था की जा रही है।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने आमजन से अनुरोध किया है कि वह जरूरत पड़ने पर ही मास्क लगाये। स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है, जो व्यक्ति मास्क का उपयोग कर रहे हैं वह मास्क को सुरक्षित रूप से डिस्पोजल करें।
कोरोना वायरस से निपटने के इंदौर जिले में पुख्ता इंतजाम
Monday, March 16, 2020
0
Tags