बड़वानी जिले में रक्तदान, स्वच्छता, एवं बेटी बचाओ के क्षेत्र में कार्य कर रही साकार नवशक्ति सेवा संस्था के सदस्य कोरोना वायरस के बारे में लोगो को जागरूक करने में अपना सहयोग दे रहे है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एंजेल डांस क्लास पर साकार नवशक्ति सेवा संस्था की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता ने युवाओं को बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने में महिलाओं की प्रतिरोधक क्षमता, पुरुषों से बेहतर होती है, क्योंकि वे नशा जैसी कुरीतियो से दूर रहती है। जिससे उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है।
इस अवसर पर संस्था की श्रीमती सुनीता शुक्ला व कु. दीपिका सोनी ने महिलाओं को अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये हैं। इस अवसर पर श्रीमती शैली सोलंकी ने साकार नवशक्ति सेवा संस्था के उद्देश्य से भी उपस्थितो को अवगत कराया। इस अवसर पर एंजल डांस क्लास की मीनाक्षी गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नारी शक्ति को महिला दिवस के उपलक्ष्य में केक खिलाकर मुह मीठा कराया गया।
कोरोना वायरस से लड़ने में महिलाओं की प्रतिरोधक क्षमता पुरुषों से बेहतर - श्रीमती निशा गुप्ता
Monday, March 09, 2020
0
Tags