कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जन हित में आम जन के एकत्रित नही होने संबंधी एडवाईजरी जारी की गई है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए मां विरासिनी देवी मंदिर संचालन समिति पाली द्वारा श्रद्धालुओ एवं दर्शनार्थियों से अपील की गई है कि वे 31 मार्च तक विरासिनी माता मंदिर पाली में अराधना एवं दर्शन के स्थान पर अपने ही घरों में माता की अराधना करें। अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाली नीलमणि अग्निहोत्री ने श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों से अपील करते हुए कहा है कि वे अराधना एंव दर्शन हेतु मंदिर में आमद देने से बचे।
कोरोना वायरस से आम जन के बचाव हेतु मां विरासिनी देवी मंदिर संचालन समिति पाली द्वारा श्रद्धालुओ से घरों में ही अराधना दर्शन की अपील -
Wednesday, March 18, 2020
0
Tags