ए.डी.आर. सेंटर से जिला न्यायाधीश श्री कोष्टा ने दिखाई हरी झण्डी
नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के संबंध में आमजन को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा ने प्रचार वाहन (साईकिल रिक्सा) को जिला न्यायालय परिसर स्थित ए0डी0आर0 सेंटर से हरी झंडी दिखाकर न्यायालय प्रांगण से रवाना किया। यह प्रचार वाहन 20 मार्च एवं 21 मार्च 2020 को दो दिवस तक गुना मुख्यालय के विभिन्न वार्डों एवं बस्तियों में जाकर नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के संबंध में आम जन को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार माईक के माध्यम से करेगा। उक्त प्रचार वाहन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी से संबंधित पम्पलेट भी वितरित किये जाएंगे। प्रचार वाहन रवाना करने से पूर्व जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा के निर्देश पर अपर जिला न्यायाधीश श्री प्रदीप दुबे द्वारा सेनेटाईजर के माध्यम से सभी न्यायाधीशगणों के हाथ सेनेटाईज्ड कराये गए। जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा द्वारा अधिवक्ताओं, पक्षकारों एवं आमजन से अपील की है कि वे आने वाले कुछ दिनों तक संयमित एवं सुरक्षित जीवनशैली अपनाकर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से स्वयं सहित अपने परिजनों का जीवन सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप मित्तल, अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.के.मिश्र, अपर जिला जज श्री अश्वाक अहमद खान, श्रीमती शशिकांता वैश्य, श्री प्रदीप दुबे, श्री हर्ष सिंह बहरावत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला रजिस्ट्रार श्री तनवीर खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री नितिन वर्मा, श्री अमोघ अग्रवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधी पैलेक्स बैनर सार्वजनिक स्थानों न्यायालय परिसर, यातायात थाना, सब्जी मण्डी, अनाज मण्डी, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर लगवाये गए है। इसके अतिरिक्त पोस्टर व पैम्पलेट भी जिला मुख्यालय सहित तहसील न्यायालय चांचौडा, राघौगढ़ एवं आरोन में वितरित कराये गए हैं। |