होटल के सभी कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
भोपाल के महाराणा प्रताप नगर स्थित एक होटल में कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति का सेम्पल निगेटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा केन्द्र सरकार की गाइडलाईन अनुसार त्वरित कार्यवाही की गई।
राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो द्वारा सूचित किया गया है कि चिकित्सकों द्वारा होटल में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें सभी कर्मचारी स्वस्थ पाये गये हैं। होटल में संक्रमण की कोई स्थिति नहीं है। होटल और समस्त स्टाफ पूरी तरह से संक्रमण मुक्त है।