Type Here to Get Search Results !

कोरोना वायरस पर अंतरविभागीय अधिकारियों का विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

   


 



   सीहोर ---- कोरोना वायरस को लेकर विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को एक दिवसीय प्रषिक्षण वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदान किया गया।


प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तर से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम.चंदेल, विश्व स्वास्थ्य संगठन भोपाल से डॉ.जोशी, एनआईसी अधिकारी श्री  परमार, श्री विनोद सावला, श्री तरुण बाथम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में सीएमएचओ द्वारा आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों के सवालों के संतुष्टीपूर्ण जवाब दिए गए।
      नोवेल कोराना के लक्षणो में नाक बहना, खांसी गले में खराश, कभी-कभी सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ, बुखार जो कुछ दिनों में तक सकता है, कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों यानी जिनकी रोगों से लडने की ताकत कम हैं ऐसे लोगों की ताकत कम है ऐसे लडने की ताकत कम है ऐसे लोगों के लिए यह घातक है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु खांसते समय मुंह पर रूमाल रखें अथवा कोहनी से मुंह को जरूर ढंके। दिन में कई बार साबुन से अच्छी तरह हाथों को धोएं सेनिटाइजर का उपयोग करें। एक दूसरे से मिलते समय हाथ मिलाने की जगह नमस्ते एवं आदाब करने की आदत डाले। जुकाम होने पर बार-बार नाक को हाथ ना लगाएं टिशु पेपर या रूमाल का प्रयोग करें। फ्लू से ग्रसित व्यक्ति भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें एव मुंह पर मास्क या रूमाल लगाकर जाएं। प्रभावित देशों से यात्रा कर लौटने वाले यात्रियों के सीधे संपर्क में ना आवें। अनावश्यक यात्रा से बचें बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें।
        ब्लाक स्तर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित प्रशिक्षण में समस्त एस.डी.एम., समस्त बी.एम.ओ., डीपीओ,, सीडीपीओ, डीपीसी, डीएओ कृषि विभाग, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त बीआरसी, पंचायत सचिव, बीसीएम, बीपीएम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.