Type Here to Get Search Results !

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

जबलपुर ----हेल्पलाइन नंबर भी जारी


कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं जिला अस्पताल में कंट्रोल रूम स्थापित कर आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। कंट्रोल रूम एवं इनके हेल्पलाइन नंबरों पर कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति के बारे में सूचना दी जा सकेगी तथा कोरोना वायरस के लक्षण एवं रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी।  कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-9 में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0761-2623925 और जिला चिकित्सालय में स्थापित कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0761-2621650 एवं 0761-4085381 है। कंट्रोल रूम में स्थापित हेल्पलाइन नंबर से नागरिकों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. पहारिया से मोबाइल नंबर 7000038938 तथा नगर निगम के नोडल अधिकारी अपर आयुक्त राकेश अयाची से मोबाइल नंबर 9425388012 पर भी संपर्क किया जा सकेगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.