कलेक्टर भिण्ड श्री छोटेसिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार एवं रौन के प्रस्ताव पर से कोविड-9 कोरोना वायरस के नियंत्रण संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने एवं अपनी पंचायत में अनुपस्थित रहने पर दो ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया है।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने कोविड-9 कोरोना वायरस के नियंत्रण संबंधी अधिकृत कार्य नहीं करने, मुख्यालय पर निवास नहीं करने, लापरवाही बरतने एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले बाहरी व्यक्तियों की नियमित मॉनीटरिंग नहीं करने के आधार पर ग्राम पंचायत चिरौली श्री ओमप्रकाश बघेल को तत्कालव प्रभाव से निलंबित कर इनका मुख्यालय जनपद पंचायत लहार नियत किया जाता है। श्री बघेल को शासन नियमानुसार निलंबित अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाएगा। ग्राम पंचायत चिरौली में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक श्री प्रदीप नागर को ग्राम पंचायत चिरौली का वित्तीय प्रभार सौंपा गया है।
इसीप्रकार कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहना, कोरोना वायरस के रोकथाम के नियमो का पालन नहीं करना, सेक्टर अधिकारी के जांच उपरांत पंचायत मुख्यालय पर अनुपस्थित रहना, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करने के आधार पर ग्राम पंचायत सचिव जैतपुरागुढा श्री रविन्द सिंह कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनका मुख्यालय जनपद पंचायत रौन नियत कर किया जाता है। श्री कुशवाह को शासन नियमानुसार निलंबित अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाएगा। ग्राम पंचायत जैतपुरागुढा में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक श्री कौशलेन्द्र सिंह को ग्राम पंचायत जैतपुरागुढा का वित्तीय प्रभार सौंपा गया है।
कोरोना वायरस के नियंत्रण संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
Tuesday, March 31, 2020
0
Tags