Type Here to Get Search Results !

कोरोना वायरस: अगले 7 दिन बंद रहेंगे महाराष्‍ट्र के सरकारी ऑफिस, उद्धव कैबिनेट का फैसला

राज्‍य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्‍या 41 पहुंच गई है. साथ ही राज्‍य में इससे पहली मौत भी हुई है.


नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस  के चलते महाराष्‍ट्र सरकार   ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है. महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की. इसमें फैसला लिया गया कि राज्‍य में अगले सात दिनों तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रखे जाएंगे. बता दें कि राज्‍य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्‍या 41 पहुंच गई है. साथ ही राज्‍य में इससे पहली मौत भी हुई है.

देश में हुईं अब तक 3 मौतें
बता दें कि चीन से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस  का असर अब भारत में दिखने लगा है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते एक 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. वहीं इस शख्स की पत्नी भी कोविड 19   से संक्रमित पाई गई है.

महाराष्ट्र में हुई इस मौत के बाद भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 3 हो गई है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 137 पर पहुंच गई है.


23 ट्रेनें की जा चुकी हैं रद्द
महाराष्‍ट्र  आने जाने वाली रद्द की गई इन ट्रेनों की संख्‍या 23 है. इनमें से कुछ को मार्च अंत तक तो कुछ को अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है. मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में अब प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे. पश्चिम रेलवे ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भीड़ कम करने के इरादे से ये दाम बढ़ा दिए हैं. पश्चिम रेलवे डिवीजन में कुल 758 स्टेशन हैं, जिसमें से 450 मेजर स्टेशन हैं. इनमें से करीब 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाये गए हैं.

सभी मॉल्‍स भी बंद----इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की गंभीरता को देखते हुए 31 मार्च तक सभी मॉल्स को बंद रखने का आदेश दिया था. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया था कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सभी मॉल्स को 31 मार्च बंद रखा जाएगा. हालांकि रोजमर्रा की चीजें बेच रहीं किराने की दुकाने खुली रहेंगी. एक अन्य परिपत्र में सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे अगले आदेश तक सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक और खेल कार्यक्रमों के लिए अनुमति नहीं दें.


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.