कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने लॉक डाउन में आम नागरिको को खाद्य सामग्रीयो ,किराना सामान,की कमी न हो इस हेतु होम डिलीवरी सुविधा का विस्तार किया जा रहा है।
घर बैठे किराना सामान, भोजन, फ़ास्ट की आपूर्ति बिना होम डिलीवरी के माध्यम से की जा रही है, जिससे शहर में भीड़ ना हो, घर बैठे किराना, भोजन थाली, आसानी से ऑनलाइन/कॉल कर उपलब्ध कराई जा रही है। इसका फ़ायदा भोपाल शहर वासी उठा रहे है, ओर घरो से बाहर नही निकल रहे है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी भोपाल श्री देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आज से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, स्विग्गी, डोमिनो की ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी की सुविधा भी शुरू कर दी है। कई दिनों बाद घरो में बंद युवक/युवतियां, बच्चो ने जोमैटो, डोमिनो, स्विग्गी से 750 आर्डर किये , जिसकी डिलीवरी उन्हें घर बैठे मिली। उक्त सभी सुविधाएं बिना रेस्टोरेंट संचालित किए हो रही है। सिर्फ किचन का उपयोग और होम डिलीवरी कर रेस्टोरेंट में बैठकर/खड़े होकर खाने से होने वाली भीड़ को भी नियंत्रित करने में सफलता मिली है। आज सभी रिटेल स्टोर और ऑनलाइन स्टोर ने *3000* किराना सामान, खाना, और अतिआवश्यक खाद्य सामग्रीयो की होम डिलीवरी घरों में की। घर बैठे खाद्य सामग्री मिलने से लोगो ने जिला प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा की गई