Type Here to Get Search Results !

खुली आंखों से स्वप्न देखना सीखे आधुनिक युवा - डॉक्टर पहाड़िया

इंदौर -----युवाओं को आकांक्षी होने के साथ-साथ लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होना चाहिए, आज का युवा सब कुछ तत्काल पाना चाहता है।  किंतु पाने के लिए शारीरिक एवं मानसिक श्रम से बचना चाहता है, इसलिये मंजिल दूर होती जा रही है।
   इंदौर संभाग के बड़वानी में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आरसेटी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुये उक्त बाते नगर के युवा  चिकित्सक डॉ चक्रेश पहाड़िया ने कही। उन्होंने युवाओं को खुली आंखों से स्वप्न देखने के लिए प्रेरित किया। किन्तु यह भी बताया कि बिना मेहनत के सपने साकार नही होते। अतः युवा मेहनत एवं असफलता से घबराये नहीं। कार्यशाला में उपस्थिति एएसआई श्रीमती रेखा यादव ने पुलिस बनने के लिए खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला। वही आशाग्राम ट्रस्ट के जनसंपर्क अधिकारी श्री सचिन दुबे ने सोशल मीडिया के उपयोग के साथ-साथ युवाओं को सामाजिक दायित्व के प्रति भी संवेदनशील बनने के लिए प्रोत्साहित किया, जबकि श्री योगेंद्र सिंह ने युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के विविध आयामो से प्रतिभागियो को अवगत कराया।
    कार्यशाला के दौरान आरसेटी स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र बड़वानी के प्रबंधक श्री राजेंद्र बाथम ने  भी अपनी बात रखी। वही नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्री नितेश कुमार ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कायक्रम का संचालन कुमारी शिवानी चोयल द्वारा किया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.