मार्च माह में आपके घर पहुंचेगी चलित प्रयोगशाला
खुद परखो- खुद जानों और दूध का दूध पानी का पानी यानि उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही दूध सहित अन्य सामग्रियों की जांच के लिए भोपाल दुग्ध संघ की चलित प्रयोग शाला मार्च माह में भी घर-घर पहुंचकर नमूनों की मौके पर ही जांच करेगी। सांची रथ ने आज मिसरोद में उपभोक्ताओं को उनके उत्पादों का परीक्षण कर शुद्धता की जानकारी दी। यह रथ 5 मार्च को निजामउद्धीन, 7 मार्च को अयोध्या बायपास, 9 मार्च को आनन्द नगर, 13 मार्च को पटेल नगर, 16 मार्च को अशोका गार्डन, 18 मार्च को सुभाष नगर, 20 मार्च को बाग सेवनियां और 23 मार्च को बाग मुगालिया में उपभोक्ताओं के बीच पहुंचकर उनके नमूनों का परीक्षण कर खुद परखो खुद जानो और दूध का दूध- पानी का पानी करेगा।
अभियान के प्रति नागरिकों को भोपाल सहकारी दुग्ध सघ द्वारा जागरूक किया जा रहा है अभियान के तहत “सांची रथ” शहर के विभिन्न हिस्सों में उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों की जांच कर बता रहे हैं कि खाद्य पदार्थों में मिलावट है कि नहीं।
भोपाल दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया है कि यह सांची रथ शहर के विभिन्न हिस्सों में जोन प्रभारी एवं गुण नियंत्रण नोडल अधिकारी के साथ भ्रमण कर खाद्य एवं पेय पदार्थों की शुद्धता की जानकारी दे रहा है। इस रथ में जोन प्रभारी श्री आर.एस.यादव और श्री संतोष चुनगुनिया के साथ गुण नियंत्रण नोडल अधिकारी श्रीमती बीना सक्सेना और श्री बी.पी.जैन सांची रथ में जानकारी दे रहे हैं।