300 से अधिक ग्रामीणजनों के घर तक पहुंचेगा शुद्ध पेयजल, श्रम मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा खजूरी में लगभग 74 लाख रूपये के कार्यो का लोकार्पण
जनप्रतिनिधियों का प्रोटोकॉल टूटे नहीं। यह हमेशा बना रहना चाहिए। ऐसी शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सब मिलकर कार्य करेंगे तभी जिले का सर्वांगीण विकास होगा। यह बात प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम खजूरी में मुख्यमंत्री नलजल प्रदाय योजनांतर्गत 61.28 लाख रुपए की लागत से निर्मित नलजल प्रदाय योजना एवं पानी की टंकी के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
ग्राम खजूरी में उन्होंने खजूरी चक्क में 12 लाख 79 हजार रुपए की लागत के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का भी लोकार्पण किया। आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ग्राम खजूरी को 300 से अधिक निवासियों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। इसके पूर्व उन्होंने खजूरी नलजल प्रदाय योजना का शुभारंभ विद्युत मोटर पंप चालू कर किया।
इस अवसर पर गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव, आरोन जनपद अध्यक्ष श्री अशोक सिंह रघुवंशी, क्षेत्रीय प्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.एल. यादव सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।