Type Here to Get Search Results !

कटनी --- अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन



   महिला बाल विकास विभाग द्वारा 8 मार्च को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। होटल समदडि़या में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।

इसके साथ ही शौर्य दल के सदस्यों का सम्मान भी शील्ड देकर किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित जनों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुये महिलाओं की प्राथमिकता एवं समाज के लिये उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। वहीं कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
            कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेति ने भी महिलाओं एवं किशोरियों को सशक्त बनाने के संबंध में बताया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा भी महिला दिवस के उपलक्ष में कविताओं एवं रचनाओं के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दीं। महिला दिवस के कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी आरती यादव, मीना बड़कुल सहित मनीष तिवारी, रामप्रसाद पाण्डेय, शिवगोपाल जायसवाल एवं अन्य वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.