कर्नाटक में छह नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 26 हो गई है.
बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) में रविवार को और छह लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 26 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 26 सत्यापित मामले सामने आये हैं जिनमें से एक मरीज की मौत हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 24 मरीज निर्धारित अस्पतालों में पृथक रूप से रखे गये हैं और उनकी स्थिति स्थिर है. छह नये मामलों के संबंध में विभाग ने कहा कि तीन बेंगलुरु से और बाकी तीन धारवाड़, गोवरिबिदनौर और भटकल से हैं.
राज्य में परीक्षाएं टली
कोरोना वायरस (Covid-19) के चलते कर्नाटक सरकार ने 10वीं कक्षा की परीक्षा समेत सभी परीक्षाएं टाल दी हैं और राज्य की सीमाओं को बंद करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किए जाने से राजधानी समेत राज्य के अन्य हिस्सों में सड़कों पर वीरानी छाई रही.
जनता कर्फ्यू’ की प्रशंसा
मुख्यमंत्री येडियुरप्पा ने प्रधानमंत्री की ‘जनता कर्फ्यू’ अपील का समर्थन करने के लिए राज्य के लोगों की प्रशंसा की और उनका आभार जताया. ग्रामीण इलाकों में इस संक्रामक रोग को फैलने से रोकने के लिए शहर में लोगों से अगले 15 दिनों तक गांव न जाने की अपील करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि हवाईअड्डों पर अब से सभी घरेलू यात्रियों की जांच करने का भी फैसला किया गया है.
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हमने राज्य की सीमाओं को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है, हम इस संबंध में हर किसी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। 27 मार्च को होने वाली 10वीं कक्षा की परीक्षा समेत सभी परीक्षाओं को टाल दिया गया है हालांकि केवल कल होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा होगी.’