अशोक नगर कलेक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
आगामी रंगपंचमी पर करीला धाम में लगने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेला में प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गई है। साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐहतेयातन कदम उठाए जाएगें। इस आशय के विचार कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में करीला मेला की तैयारियों के संबंध में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया,अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे.आर. त्रिवेदिया,सिविल सर्जन श्री हिमांशु शर्मा, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री एस.एम.सिद्दीकी तथा पत्रकारगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने कहा कि करीला मेला धार्मिक आस्था का केन्द्र है। आस्था एवं श्रृद्धा का केन्द्र माता जानकी करीला धाम के वार्षिक मेले में आने वाले दर्शनार्थियों एवं श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। साथ ही देशव्यापी समस्या कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए मेला स्थल पर 24 घण्टे ओपीडी का संचालन रहेगा। साथ ही 24 पैरामेडिकल टीम एम्बुलेंस तथा स्क्रीनिंग व्यवस्था रहेगी। मरीजों के लिए 20 वेड की सुविधा नए भवन के प्रथम तल पर कराई गई है। जिला चिकित्सालय में आइसोलेसन वार्ड बनाया गया है इस वार्ड में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखे जाने की समुचित व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि करीला मेला में पहुंचने हेतु अथाईखेडा बेलई मार्ग 9 किलो मीटर पक्का कराया जा चुका है। बमौरीशाला मार्ग का डामरीकरण किया जा चुका है। व्ही आई पी मार्ग को 2 किलोमीटर तक पक्का किया गया है। उन्होंने बताया कि करीला में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई गई है। पेयजल के लिए 250 टेकरों की व्यवस्था रहेगी। साथ ही 2 नए नलकूप खनन कराए गए है। जिससे पानी की सप्लाई होगी। करीला मेला में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए पॉलीथिन को प्रतिबंधित किया गया है। सूखा एवं गीला कचरा के निष्पादन के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि नारियल,प्रसाद एवं अगरबत्तियों के लिए अलग से स्थान निर्धारित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया ने बताया कि करीला मेला में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 1700 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। साथ ही होमगार्ड,नगर रक्षा तथा ग्राम रक्षा समितियों की सदस्य सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करेगें। मेला परिसर पर यातायात व्यवस्था बनाए जाने के लिए बेरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 6 अस्थाई चौकियां बनाई गई है। साथ ही खोया पाया केन्द्र बनाया गया है। जिससे खोये हुए व्यक्तियों को आसानी से मिलाया जा सके। उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त रिजर्व बल रहेगा। भीड नियत्रण हेतु समस्त जोनो में पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। मेले की निगरानी हेतु सीसीटीव्ही केमरे लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मेले में सादी वर्दी में पुलिस के जवान के तैनात रहेगें जो संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगाह रखेगें।