अशोक नगर ----- आगामी 14 मार्च रंगपंचमी लगने वाले वार्षिक मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश भदौरिया ने करीला धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रृद्धालुओं के मंदिर मे जाने वाले प्रवेश तथा निकासी द्वार निरीक्षण किया। साथ ही परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए । करीला मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आकस्मिक चिकित्सा केन्द्र 20 वेड का बनाया गया है। जिसमें सभी आवश्यक दवाए एवं चिकित्सक की व्यवस्था की गई है। मेला परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम,खोया पाया केन्द्र,वायरलेस स्टोर बनाया गया है। श्रृद्धालुओं के लिए खाने पीने की व्यवस्था हेतु दुकाने आवंटित की गई है। सभी 7 सेक्टरों में पार्किग की व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाले लोगों के लिए बडे बडे झूले लगाए गए है।
करीला मेला की तैयारियां पूर्ण पुलिस अधीक्षक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
Thursday, March 12, 2020
0
Tags