राजगढ़ जिले में कंट्रोल रूम में कुल 570 शिकायते दर्ज हुई जिनमे से 294 शिकायतों का निराकरण किया गया एवं 276 शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग को भेजी गई है। जिन पर कार्यवाही की जा रही है। राजगढ़ जिले में कंट्रोल रूम, ई-दक्ष केंद्र में 24˟7 कार्यरत है। जिसमे अलग-अलग शिफ्ट में कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। 181 एवं 104 के माध्यम से शिकायतें कंट्रोल रूम को प्राप्त होती है।
कंट्रोल रूम द्वारा प्राप्त शिकायतो में से 294, शिकायतों का निराकरण किया गया
Tuesday, March 31, 2020
0
Tags