कलेक्टर श्री सिंह ने किया कंट्रोल कमाण्ड सेंटर का अवलोकन
स्मार्ट सिटी ग्वालियर द्वारा मोतीमहल में बनाए गए कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में उपलब्ध डाटा का उपयोग आम जनों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये किया जाना चाहिए। आधुनिक तकनीक के माध्यम से कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में एकत्र किए जा रहे डाटा लोगों की बेहतरी के लिये उपयोग किए जाएं। इसके लिये तकनीकी विशेषज्ञों की टीम काम करे। कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को मोतीमहल स्थित कंट्रोल कमाण्ड सेंटर का अवलोकन करते समय उक्त निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमाण्ड सेंटर का अवलोकन किया और सेंटर की गतिविधियों के संबंध में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के तकनीकी अधिकारी एवं कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में कार्यरत कम्प्यूटर संचालक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कमाण्ड सेंटर के माध्यम से एकत्र किए जा रहे विभिन्न डाटा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने यह भी जाना कि उपलब्ध हो रही जानकारी का उपयोग आम जनों की भलाई के लिये किस प्रकार से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कंट्रोल कमाण्ड सेंटर का कार्य केवल डाटा एकत्र करना नहीं, बल्कि उपलब्ध डाटा के माध्यम से किस प्रकार शहर की व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा सकता है इस पर कार्य करना है। इसके लिये स्मार्ट सिटी तकनीकी लोगों का दल गठित करे। यह दल कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में एकत्र हो रहे विभिन्न डाटाओं के माध्यम से शहर की व्यवस्थाओं को कैसे बेहतर किया जा सकता है, इसके संबंध में अपने सुझाव रखें।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र सिंह ने कहा कि कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में ई-नगर पालिका, सीएम हैल्पलाइन, ऑटोमेटिक बिल्डिंग परमीशन, ट्रैफिक कंट्रोल, स्मार्ट साइकिलिंग, स्मार्ट क्लासरूम के साथ ही कई प्रकार की सेवाओ की जानकारी एकत्र की जा रही है। इन जानकारियों का उपयोग संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर व्यवस्थाओं के सुधार हेतु किया जाना चाहिए। प्रदूषण के संबंध में भी कंट्रोल कमाण्ड सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है। इसके साथ ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनीटरिंग और उनमें सुधार के लिये कंट्रोल कमाण्ड सेंटर अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करे।