Type Here to Get Search Results !

कमलनाथ के मंत्री पीसी शर्मा बोले, 26 मार्च को विश्वास मत पर हो सकती है चर्चा

मध्य प्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है.


 


भोपाल. मध्य प्रदेश में जारी घमासान के बीच मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने कोरोना की वजह से 26 मार्च तक विधानसभा को स्थगित कर दिया है. जब 26 मार्च को सदन शुरू होगा तो विश्वास मत पर चर्चा हो सकती है.


राज्यपाल दबाव में हैं


राज्यपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट के लिए कमलनाथ को लिखे पत्र पर शर्मा ने कहा, 'मुझे लगता है राज्यपाल जी दबाव में हैं, उन्होंने आज हमारी सरकार का अभिभाषण पढ़ा है. राज्यपाल उसी सरकार का अभिभाषण पढ़ते हैं जिसका बहुमत हो.'


राज्यपाल ने कमलनाथ को लिखी चिट्ठी, 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के दिए निर्देश


 


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है. राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा गया है कि सरकार 17 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करवाए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो माना जाएगा कि सरकार को सदन में बहुमत हासिल नहीं है.


MP विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित


इससे पहले, सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ. लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई. उसके बाद बीजेपी ने राज्यपाल लालजी टंडन के सामने अपने 106 विधायकों की परेड कराकर सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया था. इधर, सीएम कमलनाथ ने बीजेपी को चुनौती दी थी कि अगर उसे लगता है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है, तो वो अविश्वास प्रस्ताव लाए.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.