बड़वानी ----कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को कान्ता दिव्यांग बालिका आश्रम झाकर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने सम्पूर्ण आश्रम परिसर का निरीक्षण कर देखा कि कहॉ पर ट्यूबवेल खन्न कराकर आश्रम में पानी की व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सकता है। इस दौरान उन्होने आश्रम के पदाधिकारियों से पूर्व में आश्रम में करवाये गये 2-3 असफल खन्न की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उनके साथ मौके पर एसडीएम पानसेमल श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा भी उपस्थित थे।
आश्रम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित एसडीएम पानसेमल श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को निर्देशित किया कि पूर्व में 700 फिट तक खनन करवाने के पश्चात् भी बोर में पानी नही आया। अतः वे आस-पास ऐसे स्थल का चयन करें, जहॉ पर पानी होने की संभावना हो। जिससे वहॉ पर ट्यूबवेल खन्न करवाकर आश्रम में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करवाई जा सके। इस दौरान कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदार निवाली को निर्देशित किया कि जब तक खन्न वाली व्यवस्था नही हो जाती, तब तक वे आस-पास के ऐसे ट्यूबवेल या कुए के स्वामी से बातकर आश्रम में पेयजल की व्यवस्था करवाने का प्रयास करेंगे। जिससे आश्रम के पदाधिकारी टैंकर से पानी मंगाने की समस्या से मुक्त हो सके।
आश्रम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आश्रम में रह रही छात्राओं से भी चर्चाकर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने छात्राओं की मांग पर संस्था को टीवी, केरम बोर्ड सहित बैठकर खेले जाने वाले अन्य खेलो की सामग्री एवं एक बड़ी दरी भी दिलवाने की घोषणा की।