बड़वानी-----कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बालक विकलांग आश्रम झाकर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने संस्था के उन बच्चो से भी हाल - चाल जाना, जिनका हाल ही में इन्दौर के यूनिक हास्पिटल में दिव्यांगता निवारणार्थ आपरेशन हुआ है। साथ ही उन्होने संस्था परिसर में स्थित कुए का भी निरीक्षण किया। जिससे इस संस्था के साथ - साथ बालिका दिव्यांग आश्रम झाकर को भी पेयजल उपलब्ध करवाना प्रस्तावित किया है।
संस्था के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अमित तोमर ने इन्दौर में आपरेशन हुए बालको से जाना कि उन्हें आपरेशन के बाद कोई असुविधा या परेशानी तो नही हो रही है। इस दौरान आपरेशन किये हुये बालको ने बताया कि संस्था के पदाधिकारी उनका ध्यान अच्छी तरह से रख रहे है। जिसके कारण उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नही है। साथ ही कलेक्टर ने संस्था के दिव्यांग विद्यार्थियो एवं पदाधिकारियों से संस्था की सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु उनके सुझाव भी प्राप्त किये व उन्हें आश्वस्त किया कि उनके सुझावो पर यथासंभव कार्यवाही करवाई जायेगी।
संस्था के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ एसडीएम पानसेमल श्री सुमेरसिंह मुजाल्दे, तहसीलदार निवाली श्री जेपी सौर सहित संस्था के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।