भिण्ड----कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने अटेर क्षेत्र के कई ग्रामो मे खेत-खेत पहुंचकर ओला से प्रभावित सरसो एवं गेहूँ की फसलों मे हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही राजस्व अधिकारियो से चर्चा कर सर्वे कार्य शीघ्र कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे राहत राशि शीघ्र ही वितरित की जा सके। भ्रमण के दौरान एसडीएम भिण्ड श्री इकबाल मोहम्मद, तहसीलदार भिण्ड श्री गर्ग, नायब तहसीलदार, क्षेत्र के आरआई, पटवारी उनके साथ थे।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने अटेर क्षेत्र के ग्राम मसूरी, कनुअन का पुरा, पाली, व्यासन का पुरा (पाली), बघेलन का पुरा (पाली), गोहर खुर्द, विद्याराम का पुरा, रमपुरा, सोनपुरा, मिशनपुरा, बघेडी, कांकरन कापुरा, बगुलरी, विजयगढ, मसूरी का हार, रानीपुरा एवं देहरा के ग्रामों में खेत-खेत पर पहुंचकर ओले से प्रभावित फसलो को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन इस संकट की घडी में किसान भाईयों के साथ खडी है।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने अटेर क्षेत्र के ओला प्रभावित किसानो की फसलो के अवलोकन के दौरान किसानों से चर्चा की। साथ ही राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि किसानो की ओला से प्रभावित सरसो और गेहूँ आदि के नुकसान का तत्काल सर्वे कराए। उन्होंने कहा कि सर्वे में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई पात्र प्रभावित किसान सर्वे कार्य से छूटना नहीं चाहिए।
कलेक्टर ने किसानों से कहा कि सर्वे कार्य के लिए टीम गठित की जा चुकी है। साथ ही इन टीमो के माध्यम से सर्वे का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा। जिससे ओला से प्रभावित किसानो की फसलो के नुकसान का आंकलन शीघ्र किया जा सके। साथ ही प्रभावित बाजिब किसानो को नुकसान के आधार पर नियमानुसार राहत राशि प्रदान करने मे आसानी होगी। एसडीएम ने बताया कि ओला प्रभावित किसानो की फसलो का आंकलन करने के लिए सर्वे टीम गठित की जा चुकी है। सर्वे रिपोर्ट आने पर क्षति का आंकलन किया जाएगा।