कोरोना का संक्रमण रोके
कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने और बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने जनहित में भोपाल की जनता से अपील की है उन्हे पैनिक होने की या घबराने की जरूरत नहीं है। सभी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।
प्रधानमंत्री जी द्वारा 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का एलान किया गया है। सभी का दायित्व है कि वे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सेल्फ डिसीप्लीन अपनाये। घर में रहे और सुरक्षित रहें।
आमतौर पर देखा जा रहा है कि कुछ दुकानों पर खाद्य सामग्री क्रय करने के लिए लोग भीड़ लगा लेते है। प्रशासन ने खाने-पीने की आवश्यक सामग्री दूध, मेडीसीन आदि पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। दुकानों पर भीड़ लगाना उचित नहीं है। उपलब्ध सप्लायर से होम डिलिवर से माध्यम से आम जन-जीवन की आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करें। कोरोना वायरस के विरूद्ध इस लड़ाई में एक दूसरे पर विश्वास करते हुए आपसी सहयोग से लॉकडाउन को सफल बनायें।