Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर जनसुनवाई में 150 शिकायतें आयी

जब भोपाल कलेक्टर श्री पिथोड़े ने छात्रा की फीस भरी


  



  भोपाल कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े आज जनसुनवाई के दौरान एक गरीब छात्रा के आवेदन पर गंभीर हुए और उन्होंने स्वयं छात्रा की मदद के लिए स्वयं फीस भरने का निर्णय लिया। कलेक्टर आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में आमजनों की शिकायतों को सुन रहे   थे। जनसुनवाई में आज 150 शिकायतों को उन्होंने सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए।
        कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े के समक्ष छात्रा कुमारी रोशनी कुशवाह आत्मज श्री राजेश कुशवाह निवासी महावीर बस्ती गांधी नगर ने अपने पिता के साथ जनसुनवाई में उपस्थित हुई। छात्रा ने  बताया कि वे महारानी लक्ष्मीबाई कालेज में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा है लेकिन परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहा है जिसके चलते वह अपनी कालेज की फीस भरने में असमर्थ है। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने छात्रा की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और छात्रा की पांच हजार रूपये फीस स्वयं भरने का निर्णय लिया।  इस निर्णय से कुमारी रोशनी का चेहरा खिल गया और अपनी पढ़ाई जारी रखने का संतोष भी साफ झलक रहा था। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों का मनोबल तो बढ़ाया ही साथ ही जनशिकायतों के निराकरण में  स्वयं रूचि लेने का उदाहरण भी पेश किया।
        जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.