गुरुग्राम पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम यहां छुट्टियां मनाने के लिए आए हैं और हम फेस्टिव मूड में हैं.
भोपाल. मध्य प्रदेश के सियासी संकट के बीच बीजेपी (BJP) ने अपने विधायकों को गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में शिफ्ट कर दिया है. इस दौरान गुरुग्राम पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम यहां छुट्टियां मनाने के लिए आए हैं और हम फेस्टिव मूड में हैं. आगे उन्होंने कहा कि अभी ज्यादा कुछ बताना सही नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने की जानकारी बाद में दे दी जाएगी.
सीएम कमलनाथ के बहुमत साबित करने के दावों पर विजयवर्गीय ने कहा, 'कमलनाथ जी को सपने देखते रहना चाहिए. उनके हेल्थ के लिए यह अच्छा है. कमलनाथ सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और सरकार के पास बहुमत भी नहीं है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. सिंधिया परिवार की मध्य प्रदेश में एक साख है, जिससे भाजपा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी फायदा होगा.' पार्टी में सिंधिया के रोल पर उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा का चेहरा होंगे और केन्द्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे इसका जवाब समय देगा.
बीजेपी विधायकों को ले जाया गया गुरुग्राम
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा के विधायकों को गुरुग्राम ले जाया गया है. विधायकों के रुकने की व्यवस्था सांसद राकेश सिंह ने की है. एयरपोर्ट में अंदर से बाहर तक विधायकों को राकेश सिंह ही लेकर आए है. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन व्यवस्था को देख रहे हैं. बसों में बैठाने से लेकर विधायकों का सामान सही बसों में रखा जाए, इसकी देखभाल भी उन्होंने ही की है. विधायकों के साथ में मध्य प्रदेश के प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी थे. उन्होंने कहा कि विधायक होली मनाने आए हैं, देश घूम रहे हैं.
दूध की मक्खी की तरह सिंधिया को निकाल...'
मंगलवार को विजयवर्गीय ने कहा, 'अगर आप राज्य के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस का चुनावी अभियान देखें तो पता चलेगा कि सबसे ज्यादा सभाएं सिंधिया ने ही की थीं. उन्होंने ही कांग्रेस की ओर से जनता से सारे चुनावी वादे किए थे, लेकिन कमलनाथ और दिग्विजय ने (कांग्रेस की चुनावी विजय के बाद) सिंधिया को दूध में से मक्खी की तरह निकालकर पूरी सरकार पर कब्जा कर लिया.'
विजयवर्गीय ने की सिंधिया की तारीफविजयवर्गीय ने कहा, 'सिंधिया एक खानदानी नेता हैं. वह कांग्रेस में अपनी इतनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर सकते थे. कांग्रेस छोड़ने का उनका कदम देशहित में लिया गया निर्णय है.' विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में जारी भारी राजनीतिक उथल-पुथल सत्तारूढ़ कांग्रेस की आपसी लड़ाई का परिणाम है और इसमें भाजपा की कोई भी भूमिका नहीं है. भाजपा महासचिव ने कहा, 'कांग्रेस से सिंधिया का इस्तीफा मध्य प्रदेश से हुई एक शुरुआत है. यदि कांग्रेस ने अपनी नीति और नीयत नहीं बदली, तो पूरे देश से इस पार्टी का सफाया हो जाएगा'