Type Here to Get Search Results !

कार्यालयों के बिजली बिल जमा कराने के निर्देश दिए कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने

खंडवा ---अधीक्षण यंत्री श्री सेमिल ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में बताया कि विभिन्न शासकीय कार्यालयों द्वारा विद्युत देयक लंबे समय से जमा नही कराये गए है, जिससे विद्युत वितरण कम्पनी को आर्थिक क्षति हो रही है।


कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विद्युत बिल वसूली अभियान के तहत इन शासकीय कार्यालयों के बकाया देयकों को जमा कराने के लिए निर्देश प्राप्त हुए है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्यालयों के विद्युत देयक तत्काल जमा कराने के निर्देश दिए।
     अधीक्षण यंत्री श्री सेमिल ने बताया कि जिले में कुल 1436 शासकीय विद्युत कनेक्शन पर कुल 5.35 करोड़ रू. की राशि बकाया है, जिसमें नगर निगम खण्डवा पर निम्नदाब के 171 कनेक्शन पर 24.80 लाख रू. तथा नगर निगम के उच्च दाब के 3 विद्युत कनेक्शन पर 2.77 करोड़ रू. का विद्युत देयक बकाया है। इसी तरह पुलिस विभाग के 85 कनेक्शन पर 22.05 लाख रू., शिक्षा विभाग के 930 विद्युत कनेक्शन पर 91.99 लाख रू. का विद्युत देयक बकाया है। इसी तरह कृषि विभाग के 9 कनेक्शन पर 1.97 लाख रू., स्वास्थ्य विभाग के 62 विद्युत कनेक्शन पर 18.44 लाख रू., आदिम जाति कल्याण विभाग के 227 विद्युत कनेक्शन पर 61.98 लाख रू., बी.एस.एन.एल. के 23 विद्युत कनेक्शन पर 10 लाख रू., रेल्वे के 22 विद्युत कनेक्शन पर 5.29 लाख रू., एनव्हीडीए के 11 विद्युत कनेक्शन पर 12.94 लाख रू., के विद्युत देयक बकाया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.