जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि पत्रकारों को अपनी कलम के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन करना चाहिये। निष्पक्ष स्वरूप में सच्चाई के पक्ष में और अन्याय के विरूद्ध कलम उठानी चाहिये। श्री शर्मा माधव राव सप्रे संग्रहालय में आयोजित 'मीडिया प्रतिबद्धता और पक्षधरता का सवाल' विषयक व्याख्यानमाला को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में समर्पित पत्रकारों का सम्मान किया गया। वरिष्ठ पत्रकारों ने भी व्याख्यानमाला में सार्थक विचार व्यक्त किये। इस मौके पर पत्रकारों के साथ गणमान्य नागरिक और अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।