मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सोच हैं कि किसान ऋण मुक्त नही होगा तब तक प्रदेश का भला नही हो सकता-अजय टंडन, अब खसरा और खतोनी की नकल गांव के किसी भी कियोस्क से निकलवा सकते हैं-कलेक्टर तरूण राठी, पथरिया में द्वितीय चरण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना तहत 3773 किसानों को 24 करोड़ से अधिक के हुये ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित
जिस प्रदेश का मुखिया अच्छा होता है, उस प्रदेश की प्रजा हमेशा खुशहाल और समृद्धशाली होती हैं, हमारे मुख्यमंत्री प्रदेश के राजा है, मुख्यमंत्री कमलनाथ बहुत दयावान है, गरीबो के हितेशी है, नौजवानों के विकास के लिए हर वक्त सोचते हैं, मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को धन्यवाद उन्होने पथरिया विधानसभा मे किसान ऋण माफी का द्वितीय चरण का यहां से शुभारंभ किया। मैं विधायक किसानों और गरीब जनता के वोट से बनी हूँ, उनकी सेवा मे मैं अपना सर्वस्व न्योछावर कर दूंगी। इस आशय की बात आज विधायक रामबाई गोविंद सिंह परिहार ने शासकीय महाविद्यालय पथरिया के मैदान में आयोजित किसान फसल ऋण माफी के द्वतीय चरण कार्यक्रम मे कही। विधायक श्रीमती परिहार ने कहा किसान प्रदेश की अनाज भंडार भरने का काम करते हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके ऋण माफ करने का। उन्होने कहा किसानों के ऋण के साथ-साथ उनके ब्याज की बात भी वे मुख्यमंत्री जी तक जरूर पहुँचायेगी। महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा महिलाए इतनी लायक बनें कि किसी दूसरे पर निर्भर ना रहे, उन पर पूरा परिवार निर्भर रहे, भारत की सभी महिलाए आत्मनिर्भर बनें, ऐसी मेरी कामना हैं। इस अवसर पर काँग्रेस जिलाध्यक्ष अजय टडन ने कहा किसान कई वर्षों से हमारे भंडार भर रहे हैं, आज स्थिति यह हैं कि भारत वर्ष उस स्थिति मे है कि वह अनाज की फसल पैदा अपने देश के लिए करने के साथ निर्यात भी कर रहा हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सोच हैं कि किसान ऋण मुक्त नही होगा तब तक प्रदेश का भला नही हो सकता, इस सोच को लेकर मुख्यमंत्री ने किसान फसल ऋण माफी योजना लागू की। उन्होने कहा हमारी सरकार ऋण माफी करने मे निरंतर लगी हुई हैं। श्री टंडन ने कहा आज किसान फसल ऋण माफी का द्वतीय चरण प्रारंभ हो रहा हैं, यह ऋण माफी अभी 01 लाख तक की हैं इसके बाद 02 लाख तक के ऋण माफ किये जायेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर तरूण राठी ने कहा सरकार की किसान फसल ऋण माफी योजना बहुत महत्वपूर्ण योजना हैं, आज योजना का द्वतीय चरण हमारे जिले की पथरिया विधानसभा से प्रारंभ हो रहा हैं। उन्होने कहा अभी तक 50 हजार रूपये का पीए एवं 02 लाख तक का एनपीए ऋण जिले मे प्रथम चरण मे माफ किये जा चुके हैं। प्रथम चरण मे लगभग 39 हजार किसानों का 131 करोड का ऋण माफ किया जा चुका हैं। इस योजना अंतर्गत आज पथरिया तहसील के 3773 किसानों का लगभग 24 करोड़ का ऋण माफी सम्मान एवं ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगें। उन्होने कहा आज जो भी प्रमाण पत्र शेष रहेगें वह किसानो को उनके घर पर उपलब्ध करायें जायेगें। उन्होने किसानों से आग्रह किया कि वे प्रमाण पत्र मिलने के बाद सुनिश्चित करें कि उनका सही ऋण माफ हुआ है या नही, अगर कोई त्रुटि हो तो कृषि कार्यालय के अधिकारी या 181 सीएम हेल्पलाईन मे दर्ज कर सकते हैं, जिससे उनकी शिकायत का निराकरण किया जा सकेगा। श्री राठी ने कहा शासन की जिम्मेदारी है कि वे सरकार की योजना का लाभ आमजन तक पहुँचाये। उन्होने कहा अब खसरा और खतोनी की नकल गांव के किसी भी कियोस्क से आप कही भी निकलवा सकते हैं, यह बहुत बड़ा परिवर्तन है इससे सभी किसानों को सहजता होगी। श्री राठी ने कहा रबी की फसल की नुकसानी मे जिले के लगभग 1 लाख 48 हजार किसान प्रभावित हुये थे, मुझे हर्ष है कि जिले मे प्रथम किश्त का वितरण किया जा चुका हैं, शेष का जल्द किया जायेगा। बैंक प्रशासक अध्यक्ष गौरव पटेल ने कहा किसान फसल ऋण माफी का द्वतीय चरण हमारे जिले की पथरिया तहसील से हो रहा है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं। उन्होने कहा कोपरेटिव बैंक ने लगभग 59 करोड़ रूपये पीए और एनपीए दोनो हम प्रथम चरण मे माफ किया जा चुका हैं, अब द्वतीय चरण मे पीए और एनपीए के लगभग 1768 किसानों के लगभग 11 करोड़ 37 लाख रूपये माफ की राशि हमारी पथरिया ब्लाक को मिलेगी। उन्होने कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का सपना था पूरे प्रदेश में सभी किसानों का कर्ज माफ हो सकेगा हम इस ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होने कहा लगभग 70 प्रतिशत किसान कोपरेटिव बैंक से जुडे हुये हैं, हमारा प्रयास है उनको अधिक से अधिक सुविधाए दी जायेगी। जिले के पथरिया तहसील मुख्यालय में आज जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम मे गोविंद सिह परिहार ने कहा मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार किसानों की उन्नति के लिए सजग हैं और उनके हित में हर जरूरी कदम उठा रही हैं। उन्होने कहा किसान संपन्न होगा तो क्षेत्र-प्रदेश और देश सम्पन्न होगा। श्री परिहार ने कमलनाथ सरकार के उठाये गये कदमों की चर्चा करते हुए कहा मुख्यमंत्री सभी के विकास के लिए नई-नई योजनाएं ला रहे हैं। साथ ही उन्होने किसानों से उन्नत तकनीक अपनाने का आवहान किया। श्री परिहार ने मेले के आयोजन में नगरपालिका अधिकारी और पुलिस प्रशासन के प्रयासो की प्रशंसा की । उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के किसानों के हित में उठाये गये कदमों का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे और बृजेश तिवारी ने किया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन, गोविंद सिंह परिहार, रूद्र प्रताप सिंह, मनीषा दुबे, लक्ष्मण सिंह, प्रशासक को-आपरेटिव्ह बैंक गौरव पटैल, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, एसडीएम भारती मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विनोद जैन, तहसीलदार श्री जैन, उपसंचालक कृषि आर.एस.शर्मा, भरत दुबे, अमित तिवारी, त्रिलोक पटैल सहित अन्य गणमान्य नागरिक, सम्मानीय मिडियाजन मौजूद थे। |