Type Here to Get Search Results !

जिले के नेटबॉल खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

कलेक्टर श्री एस. विश्‍वनाथन ने दी बधाई'



    संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के.धौलपुरी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 06 मार्च से 09 मार्च 2020 तक ऑल इण्डिया नेटबॉल प्रतियोगिता केरल की कालीकट यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुल 12 खिलाडियों का चयन किया गया। जिसमें गुना जिले के 08 (श्री सतीश रघुवंशी, श्री सुजीत यादव, श्री शैलेन्द्र यादव, श्री रितिक ग्वाल, श्री अदनान खान, श्री मनु औदिच्य, श्री सौम्यकान्त मंडेलिया एवं श्री राजकुमार) नेटवॉल खिलाडी चयनित हुए।
    जिले के खेल जगत के लिये बडे हर्ष की बात है कि अभी तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि एक खेल में 08 खिलाडी ऑल इण्डिया प्रतियोगिता में चयनित हुऐ हो। परंतु संजय स्टेडियम में संचालित नेटबॉल मैदान के खिलाडियों ने यह कर दिखाया। उक्त सभी खिलाडियों को श्री दुर्गेश सक्सेना, श्री गोविन्द सेन, श्री अब्दुल राशिद एवं रुपेश ग्वाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है।
    जिले की इस उपलब्‍धी पर कलेक्टर गुना श्री एस. विश्‍वनाथन, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण श्रीवास्तव ने बधाई दी तथा सभी खिलाडियों के उज्जवल भविषय की कामना की।
    इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बी.के.तिवारी, खेल अधिकारी श्री अनिल बैलसरे एवं हरवीर सिंह रघुवंशी, रमेश ओझा, अमित राठौर, राहुल तिवारी, ओ.पी.शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, डॉ. भूपेन्द्र धाकडे, प्रवीन खाण्डेकर, ब्रजेश यादव, जितेन्द्र यादव, मयंक राजौरिया, खेल विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी।


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.