जिला प्रशासन की अनूठी मुहिम से अब घर-घर पहुंच रहा है राशन और सब्जी (खुशियों की दास्तां)
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Tuesday, March 31, 20200
जिला प्रशासन की अनूठी मुहिम से अब घर-घर पहुँच रहा है राशन और सब्जी। जिला प्रशासन द्वारा इस मुश्किल घड़ी में जहां एक तरफ कोरोना का बढ़ता संक्रमण है तो वहॉ दूसरी और पूरे प्रदेश में किया गया लॉकडाउन। आज की विषम परिस्थितियों में आम जनता तक हर प्रकार की सुविधा घर-घर पहुँचाने का कार्य जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा किया जा रहा है जो एक अनूठी पहल से मानव सेवा धर्म को चरितार्थ करते हुये प्रतिदिन राशन और उचित मूल्य पर सब्जियां घर-घर उपलब्ध करा रहे हैं।
प्रशासन की इस अनूठी पहल से अब आम जनता को इस वैष्विक संकट और लॉक डाउन में घर से ना निकलने की हिदायत को आमजन ने गंभीरता से लेते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 223 वाहनों के माध्यम से घर-घर उचित मूल्य पर ताजी सब्जियां पहुँचाई जा रही है। इस संकट के दौर में निगम का अमला मानव सेवा में लगकर प्रतिदिन 15000 परिवारों तक 223 रूटों पर वाहनों के माध्यम से फुटकर सब्जी विक्रेताओं से सब्जियां पहुँचा रहा है। इस मुश्किल दौर में जीवन उपयोगी संसाधनों का घर-घर तक पहुँचाना आमजन ने भी स्वीकारा है।