मंदसोर ----कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्टर चेम्बर में आयोजित की गयी। बैठक में जिले में वर्ष 2020-21 की गाईड- लाईन (अचल सम्पत्ति की दर) की अंतिम दर जिला मूल्यांकन समिति द्वारा निर्धारित कर दी गई है। वर्ष 2020-21 के लिए वर्ष 2019-20 की दरो को ही यथावत रखा गया है।
दरों में कोई संसोधन नहीं किया गया है। उप पंजीयक कार्यालय एवं जिला पंजीयक द्वारा सूचना पटल पर दरें प्रकाशित कर दी गई है। ग्राम मे समीपस्थ कॉलोनी/ग्राम की रखी गये है उन्हें भी प्रकाशित किया जाएगा । यदि किसी को कोई आपत्ति/ सुझाव 14 मार्च 2020 तकआमंत्रित है।
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न
Wednesday, March 11, 2020
0
Tags