होली की शुभकामनाएं दी तथा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने का किया आव्हान
कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 11 अप्रैल 2020 को जिला स्तर पर एवं तालुका न्यायालय-चांचौड़ा, राधौगढ़ एवं आरोन में आयोजित की जा रही है।
उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, बैंक रिकबरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी.(मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत, जलकर एवं बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, राजस्व के प्रकरण (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी मामले तथा बैंक रिकवरी, 138 एनआईएक्ट, जलकर, एवं विद्युत संबंधी पूर्ववाद (प्रीलिटिगेशन) आदि राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु रखा जाना है।
नेशनल लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा ने अधिवक्ता संघ गुना के सभागार में जाकर अधिवक्ताओं को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा 11 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु सहयोग दिये जाने हेतु अधिवक्तागणों से अपील की।
आयोजित बैठक में अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ श्री प्रशांत सिसौदिया ने 11 अप्रैल 2020 को होने वाली नेशनल लोक अदालत के लिये पूर्व की भांति सकारात्मक सहयोग प्रदान करने तथा लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निराकरण राजीनामे कराये जाने का आश्वासन प्रदान किया।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप मित्तल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-गुना श्री ए.के.मिश्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कौशलेन्द्रसिंह भदौरिया, जिला रजिस्ट्रार श्री तनवीर खान, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा, शासकीय अधिवक्ता श्री मनोज पलिया, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गंगा प्रसाद शर्मा, श्री भूपनारायण सिंह सहित जिला अधिवक्ता संघ गुना के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
बैठक से पूर्व अधिवक्ता संघ द्वारा होली के पावन पर्व पर जिला न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगण के अधिवक्ता संघ में आगमन पर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं होलिका उत्सव मनाते हुये गीत, कविता, हास्य व्यंग्य आदि की प्रस्तुति भी बार-बेंच द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अधिवक्ता श्री सुनील रघुवंशी द्वारा किया गया।